कानपुर, मई 18 -- कानपुर। कानपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग में रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में जेनो कंट्रक्शन ने जीआरएस हॉस्पिटल को सात रन से हराया। दूसरे मैच में एफईए ने होम फर्निश एकादश को 61 रन से पराजित किया। भारत क्रिकेट एकेडमी में खेले गए पहले मैच में जेनो कंट्रक्शन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 रन बनाए। टीम की ओर से दिव्यांशु त्रिवेदी ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में अरुणेंद्र और अजय ठाकुर ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में जीआरएस हॉस्पिटल की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अरुणेंद्र ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। दूसरे मैच में एफईए ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए। टीम की ओर से जीशान अजहर ने 39 रन और जयदेव बिष्ट ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में जितेंद्र दीक्षित ने तीन और पुष्पेंद्र ने दो खिलाड़ियों को ...