नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी जेने स्ट्रीट (Jane Street) को एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार में रि-एंट्री की मंजूरी मिल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह मंजूरी सेबी ने 4884 करोड़ रुपये एस्क्रो अकाउंट में जमा करने के बाद दिए हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार जेने स्ट्रीट का औपचारिक तौर मार्केट में फिर से एंट्री करने की सूचना दे दी गई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को सेबी की तरफ से भेजे गए मेल में यह कहा है कि क्योंकि पैसा जमा कर दिया गया है। ऐसे में अंतरिम आदेश अब लागू नहीं रहेगा। बता दें, रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को यह मेले 18 जुलाई को भेजा गया था। यह भी पढ़ें- करीब 3% चढ़ा यह बैंकिंग स्टॉक, तिमाही नतीजों से गदगद दिखे निवेशकबीएसई सहित इन कंपनियों के शेयर चढ़े इस खबर का असर बीएसई (BSE Limited), एंजल वन (Angel ...