काशीपुर, मई 22 -- जसपुर, संवाददाता। जैनेसिस इंटरनेशनल स्कूल में हाईस्कूल और इंटर के टॉपर्स एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया 327वीं रैंक लाने वाले भूपेंद्र को भी सम्मान दिया गया। गुरुवार को स्कूल सभागार में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने इंटर की मनाली चौधरी, प्रज्ञा चौधरी, प्राप्ति वत्सल, महक, जसदेव सिंह, भूमिका, ज़िया खान, भावना वर्मा, श्रेयांशी, राजनदीप कौर, हाईस्कूल के अविरल प्रताप सिंह, अर्नव सिंह, सिमप्रभजोत सिंह, माही चौहान, आदित्य कुमार, गुरप्रीत कौर, निधेश्वर सिंह, शाद इस्माइल, मो. उज़ेफ, मो. रेहान, रिद्धि पंडित, सुकृति चौहान, शिल्पी चौहान, वंशिका वत्सल, अर्शदीप कौर, भानू प्रताप व उनके अभिभावकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां चेयरमैन सोहन सिंह, एमडी सनप्...