रांची, मई 14 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। जेनेट एकेडमी हेसालोंग मैकलुस्कीगंज का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 69 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 45 प्रथम श्रेणी और 24 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं करकट्टा निवासी राहुल कुमार ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बना है। द्वितीय स्थान पर आंदर्श आदित्य को 89.4,सृष्टि कुमारी को 89.2,वेद कुमार गुप्ता को 89.2,मिष्टी कुमारी को 87.4,जाह्नवी को 87,अंजली कुमारी को 85,शिल्पा कुमारी को 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक मनोज गुप्ता और प्रधानाचार्य रंजीत कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यार्थियों के अच्छे परिणाम के लिए शिक्ष...