रांची, अगस्त 14 -- मैक्लुस्कीगंज, प्रतिनिधि। जेनेट एकेडमी मैकलुस्कीगंज में गुरुवार को जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजीव प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे बच्चों का मनमोहक नृत्य और कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित दही-हंडी प्रतियोगिता रही। बच्चों को नृत्य सिखाने और उन्हें मंच पर प्रस्तुत करने में शिक्षिका पूजा कुमारी और साक्षी कुमारी की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कृष्ण का जीवन लीलाओं, प्रेम, धर्म और नैतिकता के संदेशों से भरा है। हमें उनके उपदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिंद...