कानपुर, मई 14 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग के नए विभागाध्यक्ष प्रो. विजय यादव होंगे। विवि के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया। प्रो. यादव ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि विवि की गेहूं, जौ में रिसर्च के क्षेत्र में अहम मुकाम रहा है, जिसे बरकरार रखने का प्रयास किया जाएगा। प्रो. यादव प्लेसमेंट और बीज प्रक्षेत्र के निदेशक की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...