मेरठ, जनवरी 5 -- मेरठ, संवाददाता रजबन स्थित तालकटोरा स्टेडियम में खेले जा रहे नौवें चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में पिछले सत्र की विजेता जेनेक्स फुटबॉल क्लब ने एबीसीडी फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया। शुरुआत से दोनों टीमों की रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को जमकर टक्कर दी। जेनेक्स क्लब से खेल रहे नाइजीरिया के खिलाड़ी राशिद अली और घाना के डिवाइन का तालमेल बेहतरीन था। उन्होंने कई अटैक बनाए लेकिन एबीसीडी फुटबॉल क्लब पर कोई गोल नहीं कर सके। मध्यांतर के बाद घाना के खिलाड़ी डिवाइन के पास पर जेनेक्स क्लब के खिलाड़ी आकर्षण ने शानदार गोल ...