जमुई, दिसम्बर 5 -- सोनो । निज संवाददाता प्रखंड के बटिया निवासी सुरेश यादव के पुत्र पिंटू कुमार को जेनिथ सोशल फाउंडेशन ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी है। यह मनोनयन फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद अमजद हुसैन ने उनकी कार्यशैली, समर्पण और सामाजिक मिशन को आगे बढ़ाने की क्षमता को देखते हुए किया। बतया गया कि पिंटू अब तक दस से अधिक स्कूलों में बच्चों को कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दे चुके हैं। उनके प्रशिक्षण से सैकड़ों बच्चों ने न केवल खेल बल्कि अनुशासन और आत्मरक्षा के गुर भी सीखे हैं। वहीं, गरीब परिवारों के बच्चों के बीच नियमित रूप से किताबें, कापियां, स्टेशनरी आदि का वितरण कर वे शिक्षा को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।कराटे के जाने-माने खिलाड़ी पिंटू कई प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। खेल के महत्व को समझाते हुए वे लगातार युवाओं को प्रे...