अररिया, मई 14 -- जोगबनी हि प्र जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं और 10वीं में बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां के शत प्रतिशत बच्चो ने प्रथम सफलता हासिल की है । 12वीं विज्ञान विभाग मे ओम विराजी ने 81%, ख़ुशी शेखर ने 80.4 %, स्नेहा प्रिया ने 77.8%, कोमल गुप्ता ने 77.4%, आशु कुमार ने 75.4% दानिस कमर ने 73% ने तथा वाणिज्य विभाग मे ओम भगत ने 87.6% और पायल गुप्ता ने 71.2% हासिल किया। वर्ग 10वीं में गंधर्व कुमार सेतु 95.8%, रिशांत राज 94.6%, अमन सिंह 93.8%, अभिनव आनंद 92.2%, डोली अग्रवाल 89.2%, ऋतिक सिन्हा 88.4%, साक्षी कुमारी 87.6%, अजित कुमार झा 85.6%, रौशनी कुमारी 85.4%, अंकित कुमार 84.8%, अदिति कुमारी 80.4%, आँचल कुमारी 80.4% अर्श राज 80%, प्रियांशु दास 81.4 अंक लाया। इसके अलावा सभी 108 बच्चो मे सभी ने प्रथ...