नई दिल्ली, मई 6 -- कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने जेनसोल इंजीनियरिंग, ब्लूस्मार्ट और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन कंपनियों ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस के नियमों का उल्लंघन किया है। विवादों में घिरा यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई 1124.90 रुपये से निचेल स्तर 69.74 रुपये पर आ गया है। जेनसोल के शेयर अपने निवेशकों को कंगाल कर चुके हैं। ईटी के जानकारी वाले सूत्रों के मुताबिक, "कंपनी अधिनियम की धारा 210 के तहत जांच पिछले हफ्ते शुरू की गई है।" यह धारा कंपनी के कामकाज की जांच से संबंधित है। जांच रिपोर्ट तीन महीने के भीतर सरकार को सौंपी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि "अगर जांच में धोखाधड़ी के गंभीर आरोप सामने आते हैं, तो यह मामला SFIO (सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस) को सौंपा जा सकता है।"जग्गी ब्र...