देवरिया, अक्टूबर 6 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज उपकेंद्र से जुड़े गावों और नगर में 56 घण्टे से बिजली गुल है। बिजली न मिलने से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। पानी का संकट खड़ा हो गया। है। बिजली न मिलने से घरों में अंधेरा है। रविवार को दुकानों मकानों में जेनरेटर गरजते रहे। जेनरेटर के शोर में उपभोक्ताओ की पीड़ा दब गई। शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे बरहज में प्रतिमा विसर्जन के लिए बिजली कटी। देर रात में लोकल फाल्ट की वजह से आपूर्ति नहीं हुई। शनिवार को हुई बारिश ने जले पर नमक का कार्य किया। रविवार को रात 10 बजे तक बिजली नहीं मिल पाई थी। बिजली न मिलने से कारोबार और दिन चर्या प्रभावित हुई है। इन्वर्टर और अन्य वैकल्पिक इंतजाम जवाब दे चुके है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय वर्मा, चिकित्सक डॉ कमलेश यादव, व्यापारी न...