बरेली, अगस्त 18 -- मीरगंज। मेले में लगी दुकान में बल्व लगाते समय जेनरेटर की लाइन के चपेट में आने से किशोर की करंट से मौत हो गई। ठेकेदार परिजनों को सूचना दिए बिना किशोर को उठाकर बरेली के निजी अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हल्दीकलां गांव में मंदिर पर जन्माष्टमी का मेला लगा है। मेले में ठेकेदार गांव के 14 वर्षीय अरविंद कश्यप पुत्र रामचंद्र कश्यप को काम करने के लिए बुलाकर ले गया था। ठेकेदार ने रात में अरविंद को बालकराम की दुकान में बल्व लगाने भेजा। दुकान में बल्व लगाते समय जनरेटर की लाइप का करंट लगने से अरविंद बेसुध होकर सीढ़ी से नीचे गिर गया। ठेकेदार रात में ही अरविंद को उठाकर बरेली ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के चाचा सुम्मेरी लाल ने बताया कि र...