बेगुसराय, जुलाई 16 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। गोविंदपुर-तीन पंचायत के वार्ड संख्या-14 सूरो ओझा टोल में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक जेनरल स्टोर्स का ताला तोड़कर हजारों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार सुशील साह ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर दुकान में रखे चावल व दाल की बोरियां, सरसों तेल, हार्लिक्स, ग्लूकोन-डी, चाय पत्ती, साबुन समेत कई सामग्रियों की चोरी कर लेने की शिकायत की है। आवेदक ने कहा है कि चोरों ने दुकान की गल्ला से 1900 रुपये नकद की भी चोरी कर ली। बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...