मोतिहारी, दिसम्बर 13 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका पीएचसी अनुमंडलीय अस्पताल में मर्ज कर दिया गया है। लेकिन पीएचसी के एक भी डॉक्टर अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत नहीं है। एक तो वैसे ही अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर की कमी है। दूसरे में पीएचसी के डॉक्टर को एपीएचसी में पदस्थापित कर दिये जाने से अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को देखने में परेशानी होती है। अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज जेनरल फिजिशियन करते हैं। आंख, कान, नाक के बीमारी के मरीज भी अपना इलाज जेनरल फिजिशियन से कराते है। यहां तक कि एक भी महिला डॉक्टर भी नहीं है। इस कारण महिला मरीज अपनी अंदरूनी बीमारी को पुरूष डॉक्टर से नहीं दिखा पाती ह...