मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जेनरल टिकट की जालसाजी में गिरफ्तार मुजफ्फरपुर तीन और वैशाली के एक शातिर की संपत्ति की जांच होगी। आकलन के बाद अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति पुलिस जब्त करेगी। इसको लेकर रेल डीएसपी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने से पहले संपत्ति की जांच का आदेश दिया है। इसके अलावा चारों के मोबाइल नंबर की भी वैज्ञानिक तरीके से जांच का निर्देश दिया गया है। अब जांच के बाद मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। जानकारी हो कि दो दिसंबर 2024 को आरपीएफ ने जंक्शन स्थित यूटीएस काउंटर परिसर से इंस्पेक्टर मनीष कुमार व दारोगा गोकुलेश पाठक के नेतृत्व में छापेमारी की थी। इसमें मुजफ्फरपुर के सरैया अजीतपुर के दशरथ सहनी, संतोष साह, पारू के उमेश सहनी और वैशाली बेलसर के बेलवर निवासी बिगू राम को गिरफ्तार किया था। इनमें पास से छेड़छ...