गोड्डा, जुलाई 1 -- ठाकुरगंगटी। मंगलवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में जेनरल कैटेगरी के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। इस संबंध में शिक्षा विभाग के बीपीओ कुणाल कुमार एवं बीआरपी राजशेखर सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय झखरा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय भतखोरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखोदिया ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंदा ,प्लस टू उच्च विद्यालय मोरडीहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भगैया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिग्घी में पठन-पाठन करने वाले कक्षा 8 की जेनरल कैटेगरी के छात्र एवं छात्राओं के बीच जिला से प्राप्त साइकिलों का वितरण किया गया। जेनरल कैटेगरी के छात्र एवं छात्राएं साइकिल प्राप्त कर काफी उत्साहित दिखे। इस मौके पर दर्जनों विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ अभिभावक उ...