सीवान, मई 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर चल रही टीडीसी पार्ट थर्ड 2021-24 परीक्षा 2023 व टीडीसी पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 मंगलवार को कदाचारमुक्त समाप्त हो गई। अंत भला तो सब भला की तर्ज पर दोनों पालियों में परीक्षार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए। हालांकि परीक्षा की शुरुआत से लेकर अंतिम दिन तक की परीक्षा में दोनों पालियों में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अंतिम दिन जेनरल इन्वार्यमेंटल स्टडिज विषय की परीक्षा में सभी केन्द्रों को मिला 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बहरहाल, शहर के डीएवी पीजी कॉलेज, राजा सिंह कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज को बनाए गए परीक्षा केन्द्र पर 9 मई से दो पालियों में परीक्षा चल रही थी। टीडीसी पार्ट थर्ड की दो सत्रो...