गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप जेड चौक पर अंडरपास का निर्माण करने की संभावनाओं को तलाशा जाएगा। इस सिलसिले में शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इफको चौक से लेकर आरडी सिटी रोड पर मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप बने जेड चौक पर यातायात दबाव बेहद अधिक है। इस चौक से रोजाना करीब एक लाख वाहन निकलते हैं। यातायात दबाव अधिक होने के कारण यातायात सिग्नल पर उन्हें पांच से दस मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान निकालने को लेकर दो दिन पहले शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में यातायात योजना को लेकर बैठक हुई थी। इसमें जीएमडीए के अधिकारियों के अलावा यातायात प...