रामपुर, मई 24 -- जिला अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मुरादाबाद के जेडी डा. आशु अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, फायर सेफ्टी, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण और गर्मी के मौसम को देखते हुए हीटवेव प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लिया। शुक्रवार को सुबह में 10.30 बजे वह अस्पताल में पहुंचे थे। अस्पताल में सर्वप्रथम उन्होंने ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंचकर मरीजों से अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उनका फीडबैक लिया। इसके बाद ओपीडी और इमरजेंसी में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों और डाक्टरों का ड्यूटी रजिस्टर भी चेक किया। यहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। निरीक्षण के दौरान जेडी के सामने अस्पताल में डाक्टरों की कमी होने की जानकारी सामने आई तो उन्होंने कहा कि डाक्टरों की कमी को जल्द ही पूरा ...