मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- राजकीय पुस्तकालय का गुरुवार को औचक निरीक्षण हुआ। निरीक्षण के लिए सहारनपुर से पहुंचे जेडी ने पुस्तकालय में पुस्तकों के रखरखाव सहित पुस्तकों के प्रकार की जांच की। वहां बैठने, पाठकों की संख्या को विस्तार से देखा। गुरुवार की सुबह महावीर चौक स्थित सहारनपुर के संयुक्त शिक्षा निदेशक राणा सहस्रांसु कुमार सुमन डीआइओएस राजेश श्रीवास के साथ पहुंचे। उन्होंने राजकीय जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया गया। वहां पुस्तकालय की व्यवस्थाओं और रखरखाव को बेहतर बताया। डिजीटल लाइब्रेरी को अपडेट करने के निर्देश दिए। पुस्तकालय प्रभारी डा. रणवीर सिंह द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय को और अधिक बेहतर बनाने के सुझाव भी दिए। पुस्तकालय प्रभारी डा. रणवीर सिंह ने बताया कि पुस्तकालय की सुविधाओं को लगातार बेहतर कि...