पटना, नवम्बर 29 -- विस्तारा एयरलाइंस, इंडिगो और इंडिया गो एयर में केबिन क्रू सदस्यों (एयर होस्टेस) के चयन के लिए मिलेनियम एविएशन अकादमी और जेडी वीमेंस कॉलेज की प्लेसमेंट कमेटी द्वारा तीन स्तरीय प्लेसमेंट परीक्षा आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या प्रो. मीरा कुमारी ने की। प्लेसमेंट सेल की सह समन्वयक डॉ. मृणाल मंजरी ने छात्राओं को परीक्षा के बारे में जानकारी दी। एकेडमी के सीईओ मनीष कुमार ने पहले चरण की शुरुआत की। इसमें दो सौ छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया। दूसरे स्तर में इन्हीं में से चुने 138 छात्राओं ने साक्षात्कार और सामूहिक चर्चा में भाग लिया। अंतिम रूप से 30 छात्राओं का चयन किया गया। अब इन छात्राओं को एयरलाइंस ट्रेनिंग में शामिल किया जाएगा। प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ. रंजू सिंह, प्रो. सुमिता सिंह, प्रो. डॉ. रेखा मिश्रा आद...