हापुड़, जुलाई 11 -- जेडी मेरठ मंडल डॉ डीके शर्मा ने गुरूवार दोपहर गांव वझीलपुर और धनौरा के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संचारी टीमों के कार्यों को भी जांचा। गुरूवार दोपहर जेडी मेरठ मंडल डॉ डीके शर्मा वझीलपुर और धनौरा के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचे। उन्होंने दोनों अस्पतालों में व्यवस्था जांची। दवाईयों की व्यवस्था देखी और अस्पताल का रिकॉर्ड जांचा। साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर मिली। उन्होंने अस्पताल के स्टॉफ को आवश्यक जानकारी दी। परिसर में जेडी द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इसके बाद जेडी द्वारा गांवों में संचारी टीमों के कार्य को भी देखा। उनका डाटा चेक किया। टीमों को निर्देशित किया। जेडी ने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था ठीक मिली है। निरीक्षण के दौ...