लखीमपुरखीरी, मई 26 -- बिजुआ। कस्बे में चल रहे बिजुआ प्रीमयर लीग टूर्नामेंट जेडी बुल्स और संत रंजीत सिंह के बीच खेला गया। जिसमें संत रंजीत सिंह ने फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करते हुए ट्राफी अपने नाम की। विजेताओं को गोला नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू शुक्ला ने ट्राफी सौंपी। पिछले दो हफ़्तों से चल रहे बिजुआ प्रीमयर लीग का फाइनल मैच जेडी बुल्स और संत रंजीत सिंह के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर संत रंजीत सिंह के कप्तान स्पंदन मिश्र ने पहले फील्डिंग करते हुए जेडी बुल्स की टीम को 50 रनों पर आल आउट कर दिया। संत रंजीत सिंह की तरफ से पवन ने 3, गोपी ने 2 विकेट लिए। वहीं जेडी बुल्स का कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा न छू सका। जवाब में उतरी संत रंजीत सिंह के कप्तान स्पंदन मिश्रा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज पांच ओवरों 39 रन ठोकते हुए मैच जिता दिया। लो स्कोर...