गोरखपुर, जनवरी 29 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। संयुक्त निदेशक (जेडी) चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. बीएम राव बुधवार को सीएचसी पहुंचे। यहां जेडी ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान का जायजा लिया। इसके साथ ही गांव में जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान जेडी ने ज्यादा से ज्यादा टीबी संभावित मरीजों के बलगम को ट्रूनाट जांच के लिए निर्देशित किया। वह बैलों में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी पहुंचे। संबंधित सीएचओ को संभावित टीबी रोगियों के बलगम एवं एक्स-रे जांच के लिए सीएचसी भेजने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीणों से 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान से संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार यादव उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...