बलिया, सितम्बर 14 -- बलिया, संवाददाता। वाराणसी में आयोजित 69वीं प्रदेशीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल के टीम प्रशिक्षक एवं मैनेजर को टीम के साथ उपस्थित नहीं रहने पर जेडी ने स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही तलब किया है। वैसे लापरवाही की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी विद्यालयी प्रतियोगिताओं में जनपद से टीम मैनेजर और कोच की भूमिका में गए अध्यापकों की लापरवाही के चलते विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले और मंडल की किरकिरी हो चुकी है। बताया जाता है कि वाराणसी में छह से 10 सितंबर तक आयोजित प्रदेशीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ द्वारा जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बछईपुर पर कार्यरत प्रवेंद्र कुमार यादव को टीम कोच और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुधैला पर कार्यरत प्रवीण कुमार राय को आजमगढ़ मंडल का टीम मैने...