आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों को सोमवार को जेडी ने जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट द्वारा मानवेन्द्र विद्यार्थी प्रवक्ता विक्रम इंटर कालेजमोहम्मदपुर लाटघाट के वेतन भुगतान और जनपद के अध्यापकों और कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संघ के जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह और मानवेन्द्र विद्यार्थी 14 अगस्त से आमरण अनशन पर बैठे थे। सोमवार को जेडी नवल किशोर स्वयं आमरण अनशन पर पहुंचे। उन्होंने मानवेन्द्र विद्यार्थी का दो दिन में वेतन भुगतान करने और अन्य सभी समस्याओं का 27 अगस्त तक निराकरण करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात जेडी ने आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक नेता पंकज सिंह और मानवेन्द्र विद्...