अमरोहा, सितम्बर 8 -- अमरोहा। राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज सक्सेना ने शनिवार को शहर के कोट मोहल्ले में विभाग की बीएसएल-2 लैब का निरीक्षण किया। लैब में व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराते हुए बीमारियों की जांच शुरू करने का स्वास्थ्य अफसरों को निर्देश दिया। इसके बाद जिला अस्पताल में वायरल हैपेटाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण कर बीएसएल-2 लैब को कोट मोहल्ले के मैटरनिटी सेंटर से जिला अस्पताल में शिफ्ट करने को लेकर स्वास्थ्य अफसरों संग चर्चा की। साथ ही हैपेटाइटिस के वायरल लोड की जांच जल्द शुरू करने पर जोर दिया। ताकि हैपेटाइटिस के मरीजों की स्थानीय स्तर पर जांच कर जल्द इलाज शुरू किया जा सके। इस दौरान सीएमओ डा. सत्यपाल सिंह, सीएमएस डा. अश्वनी कुमार भंडारी, डा. जावेद अख्तर सिद्दीकी, डा. प्रमोद कुमार, ललित नारायण आदि मौजूद ...