रांची, अगस्त 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कॉलेज कि एनएसएस इकाई वन द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई। सत्र 2024-26 के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रखंड मुख्यालय तक रैली निकाली। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले लोगों में तिरंगा दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी आयोजन कॉलेज एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी चुमकी राय के निर्देश पर संपन्न हुआ। 14 अगस्त को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जातेगी। कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, सहायक व्याख्याता प्रीति प्रिया, सुनीता कुमारी, डॉ ममता कुमारी, हीरालाल यादव, डॉ राजकुमार महतो, अमरजीत कुमार, विकास कुमार, रंजीत साह और चुमकी राय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...