रांची, नवम्बर 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में संविधान दिवस पर रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। सुबह की असेंबली में उपस्थित विद्यार्थी और शिक्षकों द्वारा प्रस्तावना पढ़ी गई। कॉलेज की एनएसएस यूनिट द्वारा प्रोग्राम अफसर चुमकी राय की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में न्याय, स्वतंत्रता, समानता, शिक्षा और भाईचारे जैसे सिद्धांतों के साथ छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया। हेसल गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जटिल संवैधानिक अवधारणाओं को रचनात्मक रूप से सरल बनाकर प्रदर्शित किया गया जिसका दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ा। कार्यक्रम में प्रीति प्रिया, सुनीता कुमारी, डॉ ममता कुमारी, हीरालाल यादव, रसिकन कंडुलना मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...