रांची, मार्च 1 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में शुक्रवार को विज्ञान दिवस पर प्रशिक्षुओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रशिक्षुओं के अपने-अपने समूह का नाम वैज्ञानिक के नाम पर रखा था। प्रत्येक ग्रुप द्वारा मॉडल बनाकर उसका प्रदर्शन किया। कॉलेज की ट्रस्टी मेंबर स्मृति कटियार ने व्याख्याता के साथ छात्रों द्वारा बनाए गए जीवंत मॉडलों का निरीक्षण किया। छात्रों ने अपने द्वार पर बनाए गए मॉडलों की कार्यप्रणाली और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इन मॉडलों में आंसर डिटेक्टर और एसिड रैन को प्रथम, डाइजेस्टिव सिस्टम और एटीम मशीन को द्वितीय जबकि सोलर पैनल और मोशन मॉडल को तृतीय स्थान मिला। मौके पर व्याख्याता प्रियंका जायसवाल, डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरालाल यादव, प्रीति प्रिया, सुनीता कुमारी, विनीता कोंगाड़ी, राजकुमार महतो और अमरजीत...