रांची, जून 28 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में शनिवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य वैसे पासआउट विद्यार्थियों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था, जो अभी तक किसी स्कूल में चयनित नहीं हो पाए है। इसमें रांची के विभिन्न स्कूलों ने स्टॉल लगाकर आकांक्षी विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया और उनका चयन किया। इसमें आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा, सेंट अलॉयसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल अनगड़ा, दून पब्लिक स्कूल मोरहाबादी तथा सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल चिलदाग ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार कर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। इस दौरान पर कॉलेज की विभागाध्यक्षा डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, व्याख्याता हीरालाल यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, चुमकी रॉय, डॉ राजकुमार महतो, अमरजीत कुमार और डॉ ममता कुमारी उपस्थित थी। आयोजन में कॉलेज ...