रांची, अगस्त 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा में बुधवार को नशामुक्त भारत को लेकर शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं, फैकल्टी और कॉलेज के कर्मियों ने समाज तथा देश को नशा से मुक्त करने की सामूहिक शपथ ली। कॉलेज की की एनएसएस इकाई ने शपथ समारोह का आयोजन किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह ने छात्रों की भागीदारी और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और उन्हें परिसर के भीतर और बाहर नशामुक्त आंदोलन का दूत बनने का आह्वान किया। मौके पर नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों और नशामुक्त समाज के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज की एनएसएस अधिकारी चुमकी राय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...