रांची, दिसम्बर 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज, अनगड़ा में सोमवार को सत्र 2025-27 के प्रथम वर्ष के नए प्रशिक्षुओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराना था। कॉलेज की संचालिका स्मृति कटियार ने नए छात्रों का स्वागत किया। इस दौरान, सभी व्याख्याताओं ने छात्रों को कॉलेज के नियम, परीक्षा, एनएसएस, लाइब्रेरी और कमेटियों की कार्य प्रणाली सहित सभी आवश्यक जानकारी विस्तार से दी। कार्यक्रम का संचालन हीरा लाल यादव ने किया। प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह समेत सुनीता कुमारी, डॉ राजकुमार महतो, चुमकी राय, डॉ ममता कुमारी, विकास कुमार और अन्य व्याख्याता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...