रांची, फरवरी 21 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा बी प्लस प्लस की ग्रेडिंग प्रदान की गई है। यह जानकारी कॉलेज की सचिव जेडी सिंह एवं ट्रस्टी मेंबर स्मृति कटियार ने शिक्षकों एवं छात्रों को दी। उन्होंने बताया कि नैक पीयर टीम ने सात और आठ फरवरी को कॉलेज का भौतिक निरीक्षण और मूल्यांकन किया था। इस उपलब्धि पर सचिव जेडी सिंह ने सभी शिक्षकों और छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमिताभ सिंह और आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रियंका जायसवाल, व्याख्याता हीरालाल यादव, डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, विनीता कोनगाड़ी, राजकुमार महतो, अमरजीत कुमार, जागृति लकड़ा, रशिकन कंडुलना, इंद्रपाल, विजय बहादुर, राजेश कुमार राजपूत सहित नॉन टीचिंग स्टॉफ रंजीत कुमार स...