रांची, सितम्बर 29 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा की सुष्मिता केरकेट्टा को एनएसएस इकाई की ओर से एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के 56वें स्थापना दिवस औरसम्मान समारोह के अंतर्गत आर्यभट्ट ऑडिटोरियम मोरहाबादी रांची में उनके दो वर्ष के सामुदायिक गतिविधियों और कार्यक्रमों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इधर, कॉलेज की कुमारी अमृता महतो और सुष्मिता केरकेट्टा को इंटरनेशनल इंटेरिगेशन कैंप, असम तथा अभय सुरीन, स्वेता कुजूर, एंजेला डुंगडुंग और संजीता आइंद को इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम, कुरुक्षेत्र में भाग लेने के लिए सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधक स्मृति कटियार और समस्त व्याख्याताओं ने इसे कॉलेज के लिए गर्व का पल बताया है। मौके पर कॉलेज की एनएसएस की...