रांची, नवम्बर 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज, अनगड़ा के 50 प्रशिक्षुओं ने एनएसएस स्वयंसेवकों के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता पदयात्रा निकाली। यह पदयात्रा कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम अफसर चुमकी राय के नेतृत्व में और एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश कुमार के मार्गदर्शन में निकाली गई। राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की शुरुआत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन से की, इसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद थे। यह यात्रा राजभवन से शुरू होकर रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड तक गई। पदयात्रा में 1000 से ज्यादा स्वयंसेवक मौजूद थे। यात्रा के दौरान एक रथ भी चला और झारखंड सरकार के कला संस्कृति विभाग के कलाकारों ने तीन स्थानों पर लोक नृत्य प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...