रांची, नवम्बर 25 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जेडी नेशनल बीएड कॉलेज अनगड़ा के दूसरे वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को आईसीएआर-आरसीईआर रिसर्च सेंटर, पलांडू का शैक्षणिक भ्रमण किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जयपाल सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को मृदा स्वास्थ्य, एकीकृत कृषि प्रणाली, एग्रोफॉरेस्ट्री, जलवायु अनुकूलित कृषि तथा पशुधन विकास से संबंधित शोध गतिविधियों की जानकारी दी। छात्रों ने शोध प्रयोगशालाओं और प्रायोगिक खेतों का अवलोकन किया। वैज्ञानिक शोध से किसानों की मदद और कृषि विकास में योगदान आदि को विद्यार्थियों को समझाया गया। कॉलेज प्रशासन ने आईसीएआर-आरसीईआर टीम के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए इसे शिक्षक और शिक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...