महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के अधिकांश निजी हास्पिटलों में इलाज व्यवस्था ठीक नही है। किसी हास्पिटल में ऑपरेशन कर डॉक्टर नदारद हो जा रहे है तो किसी में बीएचटी ही नही मेंटेन हो रही है। इसका खुलासा ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ गोरखपुर मंडल की निजी हास्पिटलों के निरीक्षण में हुआ है। जेडी ने हास्पिटल प्रबंधन को चेतावनी नोटिस जारी कर सुधार करने का निर्देश दिया है। ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ गोरखपुर मंडल डॉ. एके गर्ग और डॉ. वीके श्रीवास्तव ने नगर पालिका महराजगंज में संचालित चार निजी हास्पिटलों की जांच की। इनमें एक हास्पिटल को छोड़कर तीन हास्पिटलों में कई कमियां मिली। एक हास्पिटल में ऑपरेशन कर डॉक्टर नदारद मिले। मरीज की देखभाल नर्स कर रहीं थी। दूसरे हास्पिटल में भर्ती मरीजों की बीएचटी मेंटेन नही मिली। तीसरे हास्पिटल में वार्ड म...