पटना, अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में टिकट को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। इस बीच भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने इस्तीफा की धमकी दे दी है। उन्होंने जेडीयू अध्यक्ष सह सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है। अजय ने आरोप लगाया कि स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में उनकी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है। भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने मंगलवार को जदयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि बीते कुछ माह से संगठन में ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जो पार्टी के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। उन्होंने...