पटना, अगस्त 19 -- नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजन की पत्नी अलका रजन का निधन हो गया है। पीएमसीएच में उन्होने आखिरी सांस ली। जिसकी जानकारी खुद श्याम रजक ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करके दी। रजक ने लिखा कि मेरी धर्मपत्नी अलका रजक जी का आज पीएमसीएच, पटना में दुखद निधन हो गया। थोड़ी देर में पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसी, जगदेव पथ, पटना स्थित आवास के लिए प्रस्थान करेगा। अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। अलका रजक सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता थीं। मेरी धर्मपत्नी श्रीमती अलका रजक जी का आज पीएमसीएच, पटना में दुखद निधन हो गया।थोड़ी देर में पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसी, जगदेव पथ, पटना स्थित आवास के लिए प्रस्थान करेगा।अंतिम संस्कार संबंधी जानकारी शीघ्र ही प्रदा...