बक्सर, सितम्बर 18 -- पेज तीन के लिए ------ कार्रवाई सत्रह दिनों के बाद आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार युवक लंगटू महादेव मंदिर गली का रहने वाला है डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। जेडीयू नेता धीरज कुमार पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पर पूर्व में भी डुमरांव थाने में दो मामले दर्ज है। बता दें कि पिछले 30 अगस्त की अहले सुबह जेडीयू नेता बगल के लंगटू महादेव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। पुलिस को दिए गए आवेदन में जेडीयू नेता का कहना है कि अज्ञात लोगों ने पीछे से सिर पर रड से हमला बोल दिया। जिसमें वह जख्मी हो गए थे। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। हमले के सत्रह दिनों बाद पुलिस ने डुमरांव से आरोपित बबली कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक लंगटू महादे...