पटना, अक्टूबर 1 -- बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार को अचानक पार्टी दफ्तर पहुंच गए। पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक चल रही थी। अचानक नीतीश वहां पहुंचे। इसके बाद सीएम ने सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलकाता की और उन्हें आगामी चुनाव में पार्टी को ग्राउंड लेवल पर मजबूत करने का टास्क सौंपा। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी संगठन को और सशक्त और मजबूत करने को कहा है। उन्होंने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी पार्टी नेताओं को सौंपी। नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए हमें और गंभीरता से इस दिशा में काम करना होगा। यह भी पढ़ें- एक हजार से ज्यादा पंचायत भवन और 1000 विवाह मंडप, CM नीतीश ने बिहार को दी सौगात...