पटना, नवम्बर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एनडीए में फूट का दावा किया है। राजद ने कहा कि रुझान आने शुरू हो गए हैं, (एनडीए) के अंदर के मतभेद का अंडर करंट अब सामने आने लगा है। तेजस्वी की पार्टी ने दावा किया है कि जेडीयू वाले भाजपा और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को वोट नहीं डाल रहे हैं। वहीं, भाजपा और लोजपा-आर वाले जेडीयू को वोट नहीं दे रहे हैं। राजद के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू भड़क गई है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राजद के एक्स पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, "टूटे-फूटे लालटेन के सहारे सत्ता का दिवास्वप्न देख रहे इस ठगबंधन में न कभी कोई स्वीकार्य नेता रहा है, न नीयत। स्वार्थ की बैसाखी पर टिका यह गिरोह अब कुछ...