भागलपुर, मई 5 -- बिहार में डोमिसालइल नीति लागू करने को लेकर चल रहे विवाद और संवाद के बीच जनता दल यूनाइटेड, (जेडीयू) का बड़ा बयान आया है। नीतीश कुमार के करीबी और पार्टी के महासचिव पूर्व आईएएस मनीष वर्मा ने दो टूक कहा है कि डोमिसाइल नीति लागू करना संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है। कहा कि बिहार के लोग भी बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों में सरकारी नौकरी करते हैं। देश के हर नागरिक को कहीं भी काम का अधिकार हमारा संविधान देता है। नाम लिए बगैर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। बिहार के सरकारी स्कूल और कॉलेजों में दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी दिए जाने पर यह मामला विपक्षियों का मुद्दा बन गया है। राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के बयान से लग रहा है कि जेडीयू को बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करना मंजूर नहीं है। भागलपुर में एक कार...