बक्सर, मई 14 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। राजनीति में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले संतोष राय को जदयू बिहार प्रदेश का सलाहकार बनाया गया है। उनके जदयू के सलाहकार बनाए जाने से बक्सर में जदयू को मजबूती मिलेगी। वे जदयू से पहले भाजपा में थे तथा भाजपा युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश के मंत्री समेत कई पदों पर रह चुके है। विदित हो कि संतोष राय खनिता गांव के रहने वाले है तथा राजनीतिक गलियारों में झारखंड के कद्दावर नेता सरयू राय के भतीजा है। पंचायत की राजनीति में भी हरपुर जलवासी पंचायत के मुखिया के रूप में उनकी धर्मपत्नी ने नेतृत्व किया है। संतोष राय ने इस मनोनयन पर कहा कि पार्टी की केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व व हमारे अभिभावक नीतीश कुमार का निर्देश जिस रूप में मिलेगा। वह एक मजबूत सिपाही के रूप में कार्य करूंगा। जिस बिहार मॉडल को नीतीश कुमार ने पूरे दु...