निज संवाददाता, दिसम्बर 18 -- बिहार के अरवल जिले के मेहंदिया में गुरुवार को पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल के घर छापेमारी की। इस दौरान पटेल की लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया गया। जेडीयू नेता पर मेहंदिया थाना क्षेत्र के रुपाइच गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने का आरोप है। बारात मेंगोली चलने से विकास कुमार नाम का एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बीते 4 दिसंबर की रात को रूपाइच गांव में एक बारात आई थी, जिसमें हर्ष फायरिंग की गई थी। गोली लगने से विकास के घायल होने के बाद पुलिस कथित आरोपी जितेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी। हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। विकास कुमार के लिखित बयान के बाद मेहंदिया थाना में...