हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 21 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का प्रदेश सचिव हर्षित कुमार को साइबर ठगी के मामले में पकड़ा गया है। साइबर फ्रॉड से जुड़े इनपुट के आधार पर सुपौल जिले की पुलिस और पटना से आई आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने करजाइन थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में रविावार को छापेमारी की। यहां से युवा जदयू प्रदेश सचिव हर्षित कुमार को हिरासत में लेकर पटना ले गई। उसके पास से स्पेशल टीम ने कुछ मशीनें, लैपटॉप और कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए। बताया जा रहा है कि हर्षित घर से ही साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहा था। शनिवार शाम 4 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक स्पेशल टीम के साथ एसपी शरथ आरएस भी छापेमारी में मौजूद रहे। प्रारंभिक पूछताछ के बाद साइबर फ्रॉड के बड़े रैकेट के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। इसक...