सीवान, नवम्बर 15 -- पचरुखी। बड़हरिया विस से जेडीयू के उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल के चुनाव जीतने की घोषणा होते ही एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, और एनडीए समर्थित नेता व कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूब गए। इस बीच एनडीए नेता विवेक सिंह पटेल एवं उपप्रमुख प्रकाशचंद्र प्रसाद ने दर्जनों समर्थकों की मौजूदगी में जेडीयू प्रत्यासी की जीत पर संयुक्त रूप से केक काटा, और एक दूसरे को केक खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया। वहीं पचरुखी में एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की जीत पर पटाखा फोड़कर अपने खुशी का इजहार किया। इधर मतगणना को लेकर हरेक चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती थी, जो हुड़दंगियों पर लगातार नजर बनाए हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...