मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- सहारनपुर संयुक्त कृषि निदेशक डा. राजेश कुमार ने डीडी आफिस पहुंच कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों से फीडबैक ली है। जेडीए ने फसल बीमा योजना और सहफसली खेती के संबंध में किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। जेडीए ने डीडी प्रमोद सिरोही और जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया से कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड नहीं होना चाहिए। किसानों को सभी कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जानी चाहिए। वहीं नकली खाद, कीटनाशी पर प्रतिबंध करते हुए कडी कार्रवाई की जाए। कृषि अधिकारी के द्वारा बताया गया है जनपद में उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है। किसानों को बडी आसानी के साथ उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। चैकिंग करते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई ...