झांसी, दिसम्बर 17 -- जिला उद्योग बंधु समिति व्यापार बंधु समिति के साथ जनपथ स्त्री एमओयू से संबंधित डीएम मृदुल चौधरी ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि जेडीए के प्रोजेक्ट समेत खनिज के पट्टे का भी एमओयू कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी सहयोग करें। समीक्षा में सामने आया कि जनपद में 280 एमओयू के सापेक्ष 164 इकाई जेबीसी के लिए रेडी हो गई हैं। इसमें 112 इकाइयों में कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ हो गया है जिसका निवेश 6596 करोड़ है। उन्होंने लक्ष्म पूर्ति के लिए जल्द से जल्द जेडीए के प्रोजेक्ट खनिज विभाग के पट्टे और विभिन्न सरकारी संस्थाओं के प्रोजेक्ट के भी एमओयू कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकर्स को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत अपने का...